कृष्ण कुंज योजना के तहत वृक्षारोपण, विभिन्न प्रकार की औषधीय पौधों का किया गया रोपण

रतनपुर- प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर में वन विभाग के द्वारा कृष्ण कुंज के लिए निर्धारित स्थलों में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है जिसके तहत आज रतनपुर के निकटतम ग्राम जूना शहर के निकट पर्वत मालाओं की नाग रेखाओं से घिरा हुए सुरम्य क्षेत्र प्रकृति की गोद वन विभाग व नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा पौधारोपण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी व नगरी क्षेत्रों में बढ़ते हुए प्रदूषण पर रोक लगाने जैसे समस्याओं में कमी बताया गया , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष आनंद जायसवालवन एल्डरमैन सुभाष अग्रवाल एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा सबसे पहले वनदेवी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करके इस कृष्णकुंज योजना को मूर्त रूप दिया गया,

उसके बाद इन सब के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें अनेक औषधीय महत्त्व के पौधे व सांस्कृतिक मूल्यों की दृष्टि से वटवृक्ष, पीपल , पलास तथा औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों में जामुन, आंवला, सीताफल भी आदि का रोपण किया गया, इस तरह कुल करीब एक एकड़ भू भाग में 450 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी व उनके स्टाफ के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक गण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!