
यूसुफ मेमन

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के हमराह स्टॉप ग्राम सरगवा जाकर कृष्ण कुमार मधुकर के घर में रेड करवाई किया जिसके घर से देसी प्लेन शराब एवं अंग्रेजी गोवा शराब एवं शिव कुमार मधुकर के पास शराब पीने/ पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराना पाया गया जो कृष्णा कुमार के विरुद्ध आबकारी एक्ट धारा 34. (2).59(क )के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जो न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है एवं शिव कुमार के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया ।
