

बिलासपुर- नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने आज चिंगराजपारा और लिंगियाडीह पहुंचकर पानी सप्लाई और उसकी क्वालिटी का निरीक्षण किया,इस दौरान निगम कमिश्नर ने गिलास में पानी लेकर क्वालिटी को देखा।निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने अमृत मिशन के तहत सप्लाई किए जा रहे पानी का जायजा लेते हुए कहा कि पानी की आपूर्ति अनवरत होती रहें और उसकी टेस्टिंग समय समय पर करते रहें। जल विभाग और जोन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निगम कमिश्नर ने कहा किसी भी सूरत में पानी दूषित नहीं होना चाहिए,यह सुनिश्चित करें,गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत करने और किसी पाइपलाइन का सर्वे करने के निर्देश दिए और कहा कि कोई पाइपलाइन अगर नाली के पास या अंदर से गुजरी हो तो उसके शिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार करें।
