तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का संस्कृति मंत्री ने किया शुभारंभ, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से दर्शक हुए भाव विभोर

बिलासपुर, 16 जनवरी 2026/ संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का शुभारंभ संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। नगपुरा मेला मैदान में आयोजित भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला मौजूद रहे। छ.ग. पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष श्री राम कुमार कौशिक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह , जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल मौजूद रहे।
ग्राम कड़री के नगपुरा के ऐतिहासिक मेला मैदान में आयोजित बेलतरा महोत्सव का भव्य शुभारंभ संस्कृत मंत्री श्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को सहेजने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध ह। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। माताएं, बहने, युवा, किसान और कर्मचारी सभी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों और योजनाओं से खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुरातन मंदिरों को संरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है और क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोधार किया जाएगा, उन्होंने बेलतरा क्षेत्र में मंदिर के समीप धर्मशाला निर्माण की घोषणा की जिसका उपयोग स्थानीय निवासी सामुदायिक भवन के रूप में भी कर सकेंगे।


इस अवसर पर पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय ने आयोजन के लिए बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के प्रयासों और आयोजन समिति के सदस्यों के योगदान के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से जनता का जुड़ाव होता है। महोत्सव , मेले न केवल स्थानीय संस्कृति का संरक्षण करते हैं साथ ही ऐसे आयोजन से लोगों के बीच आत्मीयता और मेल मिलाप संभव हो होता है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में तीन दिवसीय समारोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में लोक कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से प्राप्त होगी,और वे इन योजनाओं से भी लाभान्वित होंगे।


पहले दिन लोक गायक श्री चंदन यादव एवं लोक गायिका श्रीमती अल्का चन्द्राकर ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। अलका चंद्राकर की माता रानी.. गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने इन कार्यक्रमों का आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में बेलतरा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ग्राम कड़री के सरपंच श्री गंगा प्रसाद साहू सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!