
आकाश मिश्रा

मुंगेली। बिलासपुर एवं मुंगेली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तिफरा, बिलासपुर स्थित कबाड़ी दुकान संचालक फिरोज मेमन की दुकान को सील कर दिया है। इससे पहले सरगांव हाईवे पर लाखों रुपये कीमत के चोरी किए गए वाहनों के कटे हुए पार्ट्स से भरे एक हाईवा वाहन को जप्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलासपुर की ओर से सरगांव मार्ग होते हुए चोरी की मोटरसाइकिलों एवं अन्य वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स हाईवा वाहन में भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल मुंगेली एवं थाना सरगांव पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर संदेहास्पद हाईवा वाहन को रोका।

तलाशी के दौरान वाहन में मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, बैटरियां तथा लोहे का सामान पाया गया। हाईवा चालक रूपनाथ सिंह (23 वर्ष), निवासी खड़गवा, थाना खड़गवा, जिला चिरमिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उक्त वाहन पार्ट्स तिफरा, बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन द्वारा चोरी की गाड़ियों को खरीदकर अपनी कबाड़ी दुकान में काटे जाते हैं।
पुलिस ने हाईवा वाहन सहित कटे हुए वाहन पार्ट्स को थाना सरगांव में धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
इसके बाद 16 जनवरी को सायबर सेल मुंगेली एवं थाना सिरगिट्टी पुलिस ने संयुक्त रूप से तिफरा स्थित फिरोज मेमन की कबाड़ी दुकान पर छापेमार कार्रवाई की। छापे के दौरान दुकान से बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल, कार, ट्रक एवं अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, लोहे की सामग्री, वजन मशीन, लोहे काटने की मशीन, गैस कटर, गैस सिलेंडर एवं कंप्रेशर मशीन बरामद की गई। पुलिस ने दुकान को विधिवत सील कर दिया है।

छापे के दौरान आरोपी फिरोज मेमन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश लगातार जारी है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (प्रभारी सायबर सेल मुंगेली), निरीक्षक किशोर कैवर्त (प्रभारी थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर), उप निरीक्षक संतोष शर्मा (प्रभारी थाना सरगांव) सहित मुंगेली एवं बिलासपुर जिला पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
