

बिलासपुर। थाना कोटा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या कर साक्ष्य छिपाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई प्रहार अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मर्ग जांच क्रमांक धारा 194 बीएनएसएस की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से जी.आई. तार में बिजली करंट प्रवाहित कर तार बिछाया गया था। इसी करंट की चपेट में आने से ग्राम छिरहापारा, चौकी जुनापारा, थाना तखतपुर निवासी अयोध्या सिंह खुसरो (35 वर्ष) की मृत्यु हो गई।
मर्ग जांच में घटना की पुष्टि होने के बाद थाना कोटा में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 105, 238 एवं 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान दो आरोपी फरार हो गए थे।
फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि वे अपने घर आए हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में ग्राम नर्मदा डिंडोल में रेड कार्रवाई की गई, जहां से आरोपी मनहरण सिंह उर्फ नवापरिहा पिता झैनू सिंह मरावी (50 वर्ष) निवासी नर्मदा डिंडोल एवं मालिकराम मरावी पिता नैनसिंह मरावी (27 वर्ष) निवासी धनरास, थाना कोटा, जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 बंडल जी.आई. तार एवं 02 बंडल बिजली वायर जप्त किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नरेश चौहान, सहायक उप निरीक्षक नहारु राम साहू एवं आरक्षक 1356 संजय श्याम की विशेष भूमिका रही।
