पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
पखांजुर : –
पखांजुर थानांतर्गत ग्राम पी.व्ही. 32 (रामकृष्णपुर) निवासी सुनील सिकदार पिता शिबू सिकदार उम्र 40 वर्ष की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गयी । सुनील सोमवार को नहाने के लिए घर से निकला था परंतु रात होने पर भी जब वो वापस घर नही आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी परंतु रिश्तेदारों और उनके मित्रों ने कही भी सुनील को नहीं देखे जाने की बात कही । आज सुबह गाँव के पास के ही तालाब से ग्रामीणों को तेज दुर्गंध आने लगी , जब ग्रामीण तालाब के पास जाकर देखने लगे तो उन्हें तालाब में एक सड़ी-गली लाश तालाब के किनारे तैरती दिखी जिसके बाद लाश की पहचान सुनील सिकदार के रूप में हुई । सुनील कपड़ो को किनारे पर रखकर तालाब में नहाने उतरा इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी । मौके पर पखांजुर पुलिस ने पहुंचकर लाश को बाहर निकाला ।