

बिलासपुर। थाना तोरवा पुलिस एवं साइबर टास्क टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 11.80 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं दो मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हेमूनगर ओवरब्रिज के पास मैदान में दो व्यक्ति पीठ्ठू बैग में भारी सामान रखकर संदिग्ध रूप से खड़े हैं। सूचना के आधार पर साइबर यूनिट एवं थाना तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखकर दोनों संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ एवं बैग की तलाशी लेने पर दो अलग-अलग बैग में खाकी टेप से लिपटा कुल 11.80 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 32 हजार रुपये बताई गई है। आरोपियों ने पूछताछ में गांजा ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जाना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में बहादुर सिंह राठौर (28 वर्ष), निवासी ग्राम लालपुर, पेंड्रारोड जिला जीपीएम तथा इंद्रजीत कुरील (26 वर्ष), निवासी कटनी मुडवारा, जिला कटनी (म.प्र.) शामिल हैं।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 19/2026 धारा 20बी (ii) बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
