शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, गर्भपात कराया, धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

आकाश मिश्रा

बिलासपुर।
महिला संबंधी गंभीर अपराध के एक मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता के पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी की बात करने पर पीड़िता व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
सरकंडा थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 12 जनवरी 2026 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2003 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। कुछ समय पहले उसका पति घर से कहीं चला गया था, जिसकी वह तलाश कर रही थी। इसी दौरान सहेली के साथ आने-जाने के दौरान उसकी पहचान राजीव शर्मा से हुई। राजीव शर्मा सिक्युरिटी एजेंसी का संचालक है और खुद को विश्व हिंदू परिषद का नेता बताता है। वह अक्सर हिंदुत्व से जुड़े आंदोलन में शामिल रहा है और पिछले दिनों जिला कोर्ट में थानेदार तोप सिंह नवरंग के साथ उसकी हाथापाई की भी तस्वीर सामने आई थी। राजीव शर्मा स्वयं को विश्व हिंदू परिषद का नेता और एक्स मिलिट्री मैन बताता है । वह लंगड़ा कर चलता है और दावा करता है कि मिलिट्री ऑपरेशन में उसके पैर में चोट लगी थी लेकिन जानकारों के अनुसार वह पूर्व सैनिक नहीं है और उसके लंगड़ाने की वजह भी बीमारी रही है। इतना ही नहीं वह स्वयं को विश्व हिंदू परिषद का जिला विभाग मंत्री बताता है जबकि जानकार बताते हैं कि विश्व हिंदू परिषद में ऐसा कोई पद है ही नहीं और उसका विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल से कोई लेना-देना नहीं है ।

आरोप है कि उसने महिला के साथ जी भर कर दैहिक शोषण किया । उससे गहने और रुपए ऐंठ लिए और फिर हथियार दिखाकर उसे धमकाने लगा । काफी दिनों से महिला थाने के चक्कर लगा रही थी। आखिर एसएसपी दे मुलाकात के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई।

असल मे आरोपी ने महिला के पति को ढूंढने में मदद करने का बहाना बनाकर फोन पर बातचीत शुरू की और लगातार संपर्क में रहने लगा।
आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता की पारिवारिक और मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उससे शादी करने और पत्नी बनाकर रखने का झांसा दिया। उसके भरोसे में आकर पीड़िता ने उससे संबंध बनाए। वर्ष 2022 में आरोपी उसे अपने घर राजकिशोर नगर ले गया, जहां उसने जबरदस्ती और धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने उसके बच्चों को मरवाने की धमकी दी और लगातार शोषण करता रहा।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान वह गर्भवती हुई, तब आरोपी ने जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद दोबारा गर्भ ठहरने पर एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसे लेकर भी आरोपी अपहरण करने और शिकायत करने पर जान से मरवाने की धमकी देता रहा।
पीड़िता की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना में अपराध क्रमांक 45/2026 धारा 294, 506, 323, 376(2)(एन) और 313 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजीव शर्मा पिता रामेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 42 वर्ष, निवासी आशा आटा चक्की के पास शक्ति चौक राजकिशोर नगर सरकंडा को 13 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!