Sat. Jan 25th, 2025

आधी रात को तेज रफ्तार ट्रेलर नीम के पेड़ से टकराई, हादसा या साजिश, उठ रहे सवाल

आकाश मिश्रा

शनिवार- रविवार की दरमियानी रात सरकंडा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ के साथ तक जा टकराई। ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर पेड़ को उखड़ते हुए आगे बढ़ गई। ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएन 3494 के लापरवाह चालक ने इस सड़क हादसे को अंजाम दिया। हादसे के बाद ट्रेलर को छोड़कर चालक फरार हो गया। इस वजह से यहां बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हुये है और बिजली की सप्लाई बंद हो गई।


अगर दिन में हादसा हुआ होता तो फिर यहां बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। सरकंडा थाना क्षेत्र के अरपा पुराना पुल हुंडई चौक के पास नव निर्मित मॉल और ट्रांसपोर्ट फॉर्म के सामने मौजूद नीम के विशालकाय पेड़ से यह ट्रेलर टकराई जिससे पेड़ धराशाई हो गया । इधर लोग इस बात पर भी संदेह जाता रहे हैं कि कहीं इस हादसे को योजना बना कर तो अंजाम नहीं दिया गया तरीके क्योंकि यह पेड़ मॉल के ठीक सामने मौजूद था और बाधा पहुंचा रहा था, जिसे दुर्घटना का रूप देकर अपना मकसद पूरा किया गया होगा ।

यह दुर्घटना रात करीब 2:30 बजे के आसपास हुई ।जोरदार टक्कर की आवाज के बाद आसपास के लोगों की नींद टूट गई और वे मौके पर पहुंचे तो तब तक ड्राइवर भाग चुका था। लोग सवाल कर रहे हैं कि राखड़ से भरी हुई हाईवे अनियंत्रित होकर ना तो डिवाइडर से टकराई और ना ही अगल बगल की दुकानो से, बल्कि वह सीधे इसी पेड़ से जा टकराई।

इधर रविवार दिनभर इस वजह से यातायात भी बाधित होती रही, तो वही पेड़ को हटाकर टूटे हुए तारों को व्यवस्थित किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!