

बिलासपुर। शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस बिलासपुर ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और बेचने वालों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस की टीम ने शहर में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले ऑटो पार्ट्स दुकानों और गैरेजों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर बिना अनुमति अमानक स्तर के साइलेंसर बेचे जा रहे थे, जिनसे वाहनों से अत्यधिक तेज आवाज निकल रही थी और आम नागरिक भयग्रस्त हो रहे थे।
पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर उनके स्थान पर मानक स्तर के साइलेंसर लगवाए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई तथा शपथ पत्र भरवाने के बाद ही वाहन सुपुर्द किए गए।

यातायात पुलिस ने बताया कि लगातार नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। वहीं युवाओं द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामलों में उनके माता-पिता और अभिभावकों को भी यातायात मुख्यालय बुलाकर समझाइश दी गई और दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी गई।
कार्रवाई के दौरान शहर के सभी मोटर गैरेज और ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि मॉडिफाइड साइलेंसर का विक्रय पाया गया, तो उनके विरुद्ध और भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही नगर निगम को प्रतिवेदन भेजकर ऐसे दुकानों को ब्लैकलिस्ट कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
यातायात पुलिस ने यह भी बताया कि शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाने, मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने तथा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर स्टंट करने वालों के मामलों में लाइसेंस निलंबन एवं वाहन ब्लैकलिस्टिंग के लिए आरटीओ को लगातार प्रतिवेदन भेजे जा रहे हैं।
इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी शिवचरण परिहार, निरीक्षक सईद अख्तर, उप निरीक्षक पी.आर. मंडावी, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र नेताम सहित यातायात पुलिस एवं संबंधित थानों का स्टाफ उपस्थित रहा।
