शराब पीने के लिए हाईवा चालक से 10 हज़ार रुपये लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में धर दबोचा, हाईवा चालक की चतुराई आई काम, भागते हुए लुटेरों का स्कूटी नंबर कर लिया था नोट

आकाश दत्त मिश्रा

रेत से भरे हाईवा को खाली कर लौट रहे ड्राइवर को रोककर शराब पीने के लिए उससे 10 हज़ार लूट लिए। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया। लूट के बाद जब आरोपी भाग रहे थे तो हाईवा चालक ने उनकी स्कूटी का नंबर नोट कर लिया था, जिस वजह से आरोपी आसानी से पकड़े गए । खमहरिया भाटापारा बलोदा बाजार निवासी उमेश कुमार यादव हाईवा चलाता है। 14 अप्रैल की रात वह बलौदा बाजार से रेत लोडकर पचपेड़ी गया था। वाहन खाली कर जब वह बलौदा बाजार लौट रहा था तो रास्ते में चिसदा मेन रोड के पास मोटरसाइकिल और एक्टिवा सवार कुछ लोगों ने उसके हाईवा को रोका और फिर जबरन उसके हाईवा पर चढ़ गए ।

उन लोगों ने शराब पीने के इरादे से उसके पास मौजूद ₹10,000 को लूट लिया और भाग खड़े हुए। लूटी गई रकम को इन लोगों ने आपस में बांट लिया। घटना के दौरान हाईवा चालक ने लुटेरों का स्कूटी नंबर सीजी 22 W 5433 नोट कर लिया और इसकी जानकारी हाईवा मालिक अनुपम वर्मा को दी। पुलिस को शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकाला, जिसके बाद पुलिस ने चिल्हाटी पचपेड़ी निवासी सागर वर्मा, आदित्य केवट और राजू केवट को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट की पूरी रकम ₹10,000 बरामद कर ली गई है। साथ ही पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल और एक्टिवा को भी जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!