अहमदाबाद विमान हादसे को मोबाइल पर रिकॉर्ड करने वाले वाला युवक आया सामने

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मृतकों की संख्या 270 तक पहुंच गई है। इस हादसे के तुरंत बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लोगों ने हादसे को लाइव देखा, लेकिन सवाल यह भी खड़ा हुआ कि आखिर किसने यह वीडियो बनाया था। क्योंकि एयरपोर्ट के करीब के किसी घर से यह वीडियो बनाया गया था। सवाल यह खड़े हो रहे थे कि जहां से दिन रात हवाई जहाज उड़ते हैं वहां किसी ने उस खास विमान का वीडियो क्यों बनाया था ? यह भी संदेह जताया जा रहा था कि इसके पीछे साजिश होगी और इसी वजह से इस विमान की रिकॉर्डिंग की गई थी, लेकिन यह थ्योरी भरम साबित हुई और सच्चाई सामने आयी है।

दरअसल गुजरात के अरवली जिले से 16 साल का एक छात्र आर्यन अपने पापा से मिलने अहमदाबाद आया था जो अहमदाबाद मेट्रो में जॉब करते हैं। उसके पापा एयरपोर्ट के पास एक घर में किराए पर रहते हैं।
वह जिंदगी में पहली बार अहमदाबाद आया था और कपड़े लेने छत पर गया। तब उसने बेहद नजदीक से विमान देखा।
फिर उसने मोबाइल निकाला और उस विमान को रिकॉर्ड किया और उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो जाएगी
इस बच्चे से डीजीसीए ने भी पूछताछ किया है। जिस घर से वीडियो रिकॉर्ड किया गया वहां भी डीजीसीए की टीम आई थी और इसके द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो से जांच में कई अहम सुबुत मिल सकते हैं, जैसे फ्लैप कितने डिग्री पर था, वर्टिकल स्टेबलाइजर कितने डिग्री पर थे, लैंडिंग गियर फस गया था या उसकी क्या पोजीशन थी। काफी सबूत इस वीडियो से मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!