

बिलासपुर।
शहर के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करने बाहर से आई छात्रा को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम मांगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी संस्थान में अध्ययनरत छात्रा को एक युवक पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी का दावा है कि उसके पास छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा। युवक ने इन फोटो-वीडियो को सार्वजनिक न करने के बदले छात्रा से पैसों की मांग की।
धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और उसकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
