बिल्हा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार – ताश की गड्डी, मोबाइल और नकदी जब्त

बिल्हा (बिलासपुर)।
आॅपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस को एक और सफलता मिली है। ग्राम निपनिया स्थित एफसीआई गोदाम परिसर में खुलेआम जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी, तीन मोबाइल फोन और कुल ₹4,020 नकदी जब्त की गई।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू ने टीम के साथ यह छापेमारी की।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
24 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि निपनिया एफसीआई गोदाम के पास कुछ लोग ताश-पत्तों से हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद बिल्हा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

  1. संत कुमार बारमते (38), निवासी परसिया, थाना पथरिया, जिला मुंगेली
  2. शिवा पटेल (31), निवासी निपनिया, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर
  3. दिलीप गोस्वामी (55), निवासी जवाहर नगर दुर्ग, हाल निवासी थाना बिल्हा
  4. होरिल महिलांगे (31), निवासी वार्ड क्रमांक 11, बिल्हा

पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई भी की गई है।

एक महीने में 4 कार्रवाई, 19 जुआरी गिरफ्तार
थाना बिल्हा पुलिस ने महज एक महीने में जुआ-सट्टा के 4 मामलों में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जुआरियों में हड़कंप मच गया है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टा पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी –
इस छापेमारी में निरीक्षक उमेश साहू के साथ उपनिरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक 840 और आरक्षक 1390, 1210, 1431 की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!