

विश्व कराटे दिवस 17 जून दिन शनिवार को प्रदेश अध्यक्षएवं कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO) के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी के निर्देशानुसार शिको काई शीतो रियो कराटे के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में अंतराष्ट्रीय विश्व कराटे दिवस मनाया गया ।

जिसमे बिलासपुर शीको काई शीतो रियो कराटे परिवार में भी जिले के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव मुख्य प्रशिक्षक श्री हरिशंकर साहू के उपस्थिति में बिलासपुर के सांइस कॉलेज मैदान में कराटे प्रशिक्षक राजेश सारथी के साथ, कराटे खिलाड़ियों के अभिभावकगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र दीक्षित, डॉ अमित श्रीवास्तव , डॉ. अंजू श्रीवास्तव,श्री संजय बरनवाल, रेनू बरनवाल, विजेंद्र, श्रीमती पुष्पा पांडेय, सैलेश्वर माल़, मिली मालं,श्रीमती डोलन बनिक श्री मधुसूदन बनिक,संतोष कुमार सिंह, कमलेश दूबे, श्रीमती बख्तावर शमीम, श्रीमती प्रियंका शुक्ला, श्रीमती अमिता सहित सुश्री अर्चना साहू एवं स्वाति सोनी उपस्थित में अंतराष्ट्रीय विश्व कराटे दिवस हर्षोल्लास के साथ बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मनाया गया ! उक्त आयोजन प्रत्येक वर्ष जून माह के 17 तारीख को मनाया जाता है!
कार्यक्रम में कराटे खिलाड़ियों को खेल की महत्व के साथ कराटे विधा की नई नई बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया !
