


बिलासपुर।
आम सार्वजनिक स्थानों पर शराब व अन्य नशा सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में 3 जनवरी 2026 को विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की।

अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर हंगामा करने और शांति भंग करने की आशंका वाले लोगों को चिन्हित कर मौके पर ही कार्रवाई की। इस दौरान राजू धुरी निवासी बन्ना चौक, रामायण यादव (40 वर्ष), विवेक डान (40 वर्ष) निवासी मगरपारा थाना सिविल लाइन, गोपाल सोनी (29 वर्ष) निवासी बाजार चौक तिफरा, अतुल वासनिक (33 वर्ष) निवासी तिफरा, मोहन कुमार साहू (25 वर्ष) निवासी तिफरा और राकेश कश्यप (22 वर्ष) निवासी तिफरा सहित कुल 7 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके अलावा 12 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। सिरगिट्टी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, हुड़दंग मचाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी

