बिलासपुर से गायब गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा झांसी में की गई बरामद, सकुशल बरामदगी के बाद छात्रा को बिलासपुर लाया जा रहा

मो नासीर

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के रिहर्सल से लापता हुई छात्रा का पता चल गया है । छात्रा ट्रेन में सवार होकर जा रही थी ।साइबर सेल ने उसका लोकेशन पता किया जिसके बाद आरपीएफ की मदद से उसे झांसी रेलवे स्टेशन में उतार लिया गया ।पुलिस उसे वापस बिलासपुर ला रही है ।शनिवार को लॉ की भूतपूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा दीक्षांत समारोह के लिए आयोजित रिहर्सल में भाग लेने केंद्रीय विश्वविद्यालय गई थी जहां से 4:00 बजे के बाद वह घर लौट रही थी। फोन में बातचीत होने के बाद भी छात्रा घर नहीं आई और बाद में उससे मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद घबराए परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी।

पुलिस गायब छात्रा की तलाश कर रही थी। साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन पता चला और फिर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया। माना जा रहा है कि दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति के हाथों सम्मान नहीं मिलने की सूचना के बाद से छात्रा डिप्रेशन में थी और शायद इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया । क्योंकि  बिलासपुर में राष्ट्रपति केवल  10 छात्र-छात्राओं को ही  उपाधि और पदक प्रदान करेंगे ।  इस सूची में रामेश्वरी का नाम भी नहीं था ।सोमवार सुबह दीक्षांत समारोह है और उसमें छात्रा को उपस्थित रहना है लेकिन वह ट्रेन में बैठ कर न जाने कहां जा रही थी। फिलहाल आरपीएफ छात्रा को लेकर बिलासपुर लौट रही है ।उम्मीद की जा रही है कि समारोह से पहले छात्रा लौट आएगी ।फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि रामेश्वरी ट्रेन में कहां जा रही थी। उसके साथ कोई और था या नहीं । यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसका अपहरण हुआ था या वह अपनी मर्जी से जा रही थी। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार लग रहा है कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था और वह अपनी मर्जी से हीं जा रही थी। छात्रा के बिलासपुर लौटने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी। गायब छात्रा का पता चलने के बाद बिलासपुर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!