देर रात होटल बंद हो जाने पर डिनर सर्व करने से किया मना तो ग्राहक ने हथियार लहराते हुए कर दी मारपीट

बिलासपुर स्थित होटल हेवेन्स पार्क और विवादों का चोली दामन का साथ है। किसी न किसी वजह से यह होटल विवादों में रहता है। एक बार फिर शनिवार को यहां मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दरअसल शनिवार रात करीब 11:45 बजे होटल बंद होने के समय खरसिया में रहने वाला व्यापारी हरिओम अग्रवाल अपने परिवार के साथ डिनर करने होटल पहुंचा था। होटल स्टाफ ने जानकारी दी कि डाइनिंग हॉल और किचन बंद हो चुका है, उन्हें खाना नहीं मिल सकता। इससे ही हरि ओम अग्रवाल अपना आपा खो बैठा और वह कर्मचारियों से तेज आवाज में झगड़ा करने लगा ।

बात बढ़ी तो हरि ओम अग्रवाल ने अपने पास मौजूद चापड़ निकाल लिया और कर्मचारियों पर हमले का प्रयास करने लगा। किसी तरह उसे रोका गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसे उपलब्ध कराते हुए होटल प्रबंधन ने आरोपी हरिओम अग्रवाल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। इधर सिविल लाइन पुलिस ने नियम विरुद्ध देर रात तक होटल और बार खुला रखने के आरोप में होटल हेवेन्स पार्क के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की है। आरोपी खरसिया निवासी हरिओम अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है तो वहीं होटल प्रबंधक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!