सड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा का संकल्प, 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का मुंगेली में भव्य शुभारंभ, हेलमेट रैली से दिया गया जागरूकता संदेश

मुंगेली | 02 जनवरी 2026


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस द्वारा 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद बी.आर. साव स्कूल परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) ने की।
इस अवसर पर जिला पंचायत CEO श्री प्रभाकर पाण्डेय, SDOP श्री मयंक तिवारी, DSP श्री नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक, NCC एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


“नियमों का पालन मजबूरी नहीं, आवश्यकता है” – एसपी भोजराम पटेल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी श्री भोजराम पटेल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं होतीं, बल्कि इनके कारण परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से ISI मार्क हेलमेट और चारपहिया चालकों से सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग की अपील की। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने को गंभीर अपराध बताते हुए युवाओं को तेज रफ्तार से बचने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
मंच से उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
माह भर चलेगा व्यापक जन-जागरूकता अभियान
रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलेभर में सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत हाट-बाजारों में नुक्कड़ नाटक, व्यावसायिक चालकों के लिए निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्कूल-कॉलेजों में यातायात कार्यशालाएं तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेतु विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे।


हेलमेट रैली को दिखाई गई हरी झंडी
जन-जागरूकता के उद्देश्य से एसपी श्री भोजराम पटेल एवं CEO श्री प्रभाकर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल पुलिस जवानों और नागरिकों ने शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगड़े, फास्टरपुर प्रभारी गिरजाशंकर यादव सहित जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!