बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ,सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर घटाने में प्रदेश में अव्वल रहा बिलासपुर


बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का विधिवत शुभारंभ 1 जनवरी को स्थानीय चेतना हॉल में गरिमामय समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री सुनील जैन, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।


कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने जिले की यातायात व्यवस्था पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने खतरनाक सड़क खंडों एवं ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधारात्मक और समाधानात्मक कार्यों की जानकारी दी, जिसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
सभा को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर पुलिस और आम नागरिकों के सहयोग से पूरे छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में सर्वाधिक कमी बिलासपुर जिले में आई है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए शहर को सेक्टरों में विभाजित कर आम नागरिकों को भी पुलिस के साथ सहभागी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान जीवधर्णी फाउंडेशन द्वारा विशेष यातायात जागरूकता सप्ताह चलाने के लिए श्री विकास वर्मा तथा यातायात जागरूकता पर आधारित लघु फिल्मों के निर्माण के लिए आर्यन फिल्म के निर्देशक श्री रामानन्द तिवारी, कलाकार श्री उमाशंकर पाण्डेय, श्री नरेन्द्र सिंह चन्देल सहित अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में यातायात प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माहभर चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियानों में निरंतर सहयोग की अपील की। साथ ही 2 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली विशाल हेलमेट जागरूकता बाइक रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त सेना अधिकारी, शिक्षाविद, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य, चिकित्सक, सामाजिक संगठनों, समितियों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक-छात्रों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी, जागरूकता पोस्टर एवं फ्लेक्स भी लगाए गए, जिन्हें लोगों ने काफी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!