इस साल के अंत तक पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है। इस मामले में मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ समेत मिजोरम, मध्य प्रदेश ,राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं । मिजोरम में 17 दिसंबर 2023, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और तेलंगाना में 16 जनवरी 2020 को मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा होगा , इससे पहले ही विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने निर्देशित किया है कि किसी भी निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारी को उनके गृह जिले या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाए जहां वह लंबी अवधि तक सेवा दे चुके हैं। इससे चुनाव की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है, साथ ही ईवीएम दुरुस्त करने और चुनाव संबंधी अन्य तैयारियों को भी पूरा करने के निर्देश सचिव और जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर -अक्टूबर में पांचो राज्य में चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है, इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। संभावना है कि यह चुनाव दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे।