बिलासपुर – सदभावना सर्व वैश्य समाज छत्तीसगढ़ का विगत पांच वर्षों से बिलासपुर में आयोजित होने वाला विशिष्ठ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवम् सदभावना वैवाहिक पत्रिका अंजनी का विमोचन रविवार 26 जून 2022 को अग्रसेन भवन रेल्वे स्टेशन के पास दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा।
सदभावना संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बनिक वैश्य समाज के
विधवा, विधुर, तलाकशुदा , मांगलिक, निशक्त,सहित सामान्य एवम् अधिक आयु वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागियों का उक्त आयोजन के माध्यम से वैवाहिक रिश्ते तय होने के कारण सदभावना परिचय सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित एवम् सराहा गया है।
सदभावना के आयोजन में सामान्य आयु वर्ग के विवाह योग्य युवक युवती छतीसगढ़ी अग्रवाल, मारवाड़ी, दसा, बीसा, दानी, जैन ,माहेश्वरी , अग्रहरि, कसौधन, अयोध्यावासी गुप्ता, गहोई वैश्य, रोनियार, हलवाई ,केसरवानी सहित बनिक वैश्य समाज के प्रतिभागी भी पूर्व पंजीयन एवम् वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र होने पर ही सम्मिलित हो सकेंगे। एक दिवसीय उक्त सम्मेलन हेतु प्रतिभागी को तीस मई 2022 से पूर्व मोबाइल नंबर 98271-73534 अथवा 95168-03004 में सम्पर्क कर पंजीयन कराना होगा। पूर्व पंजीयन नहीं होने पर प्रतिभागी आयोजन में शामिल नहीं हो सकेंगे।
आयोजन को सफल बनाने सदभावना संस्थापक, संयोजक राजीव अग्रवाल, सहित राजेन्द्र अग्रवाल, शैलेंद्र गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, डॉ आर के गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, शिवशंकर अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, प्रद्युम्न अग्रवाल, राजेश गुप्ता, धीरेंद्र केसरवानी , रविन्द्र केसरवानी, मनीष दीवान, अजय, रवि, संजय अग्रवाल सहित महिला समिति से श्रीमती अल्का अग्रवाल, कल्पना, मेनका, सोनिया अग्रवाल एवम् सदभावना टीम प्रयास रत है
निर्धारित संख्या में पंजीयन हो जाने पर निर्धारित तिथि से पूर्व भी प्रतिभागी, परिजन, समाजसेवी हेतु प्रवेश पंजीयन बन्द किया जा सकता है।