

बिलासपुर। थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोनी पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कोनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति क्षेत्र में शांति भंग कर सकते हैं। आमजनों की सुरक्षा और संभावित अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत दो बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
प्रतिबंधित किए गए आरोपियों में गोपी वर्मा (22 वर्ष), पिता श्रीलाल, निवासी ग्राम जलसों, थाना कोनी तथा विशाल वर्मा (22 वर्ष), पिता दिलहरण, निवासी ग्राम जलसों, थाना कोनी शामिल हैं।
कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।
