

हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को शादी करने का झांसा दे कर युवक भगा ले गया था, जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाने में की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की ग्राम जांजी, सीपत में नाबालिग बालिका अपने कथित प्रेमी के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो 19 साल 6 महीने उम्र के जांजी सीपत निवासी जागेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी के पास से नाबालिक बरामद हुई। पता चला कि जागेश्वर किशोरी को शादी की बात कह कर अपने साथ भगा ले आया था और उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार के साथ 4,6 पोक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।