

बिलासपुर। क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना सरकंडा पुलिस द्वारा बदमाशों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति क्षेत्र में शांति भंग करने की नीयत से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं।
सूचना के आधार पर थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की और तीन व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया। प्रतिबंधित किए गए आरोपियों में शंकर गौराहा (26 वर्ष), निवासी अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा; नीरज यादव (21 वर्ष), निवासी अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा; तथा साहिल चौथानी (18 वर्ष), निवासी बंगालीपारा, गली नंबर 03, सरकंडा शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने और संभावित आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। सरकंडा पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध सतत निगरानी और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
