

बिलासपुर। थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सिरगिट्टी पुलिस ने अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक किशोर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बारीकी से पेट्रोलिंग कर लड़ाई–झगड़ा एवं अशांति फैलाने की आशंका वाले बदमाशों को चिन्हित किया गया।
इस दौरान कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप रजक उर्फ पिंटू, मुखी वर्मा, ओम प्रकाश लहरे, रोशन मंडावी, राज मिश्रा, साहिल लहरे, शेख जानू उर्फ आयान, सुन्दर अधिकारी, अनिश यादव, रोशन ध्रुव, संदीप रजक, संदीप साहू एवं अभिषेक कुमार साहू शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को थाना लाकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की तथा बाद में उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सिरगिट्टी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
