

बिलासपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बिल्हा पुलिस एवं साइबर सेल बिलासपुर की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गोदाम से नगदी और मोबाइल चोरी करने तथा पूर्व में राशन सोसायटी में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना बिल्हा में दर्ज अपराध क्रमांक 523/2025 (धारा 331(2), 326(क) भा.न्या.सं.) एवं अपराध क्रमांक 634/2025 (धारा 305(1), 331(4) भा.न्या.सं.) के तहत की गई कार्रवाई में आरोपी रितेश यादव पिता रामायण यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी झल्फा, थाना हिर्री, जिला बिलासपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया।
मामले का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी अनिश अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल (24 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 04, बिल्हा द्वारा थाना बिल्हा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम गुमा स्थित राइस मिल के कार्यालय में रखी अलमारी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1 लाख 55 हजार रुपये नगद एवं एक सैमसंग मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री डी.आर. टंडन से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम गठित की गई। साइबर सेल बिलासपुर की मदद से चोरी गए मोबाइल में संचालित सिम नंबर के आधार पर संदेही की पतासाजी की गई।
कड़ी पूछताछ में हुआ खुलासा
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को साइबर टीम और थाना बिल्हा पुलिस ने संदेही रितेश यादव को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने ग्राम गुमा स्थित राइस मिल से नगदी व मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। इसके साथ ही आरोपी ने एक माह पूर्व चोरी की नीयत से मुढीपार स्थित राशन सोसायटी में घुसने तथा पैसे नहीं मिलने पर वहां रखे चावल के बोरे और चावल को आग के हवाले करने की वारदात को भी कबूल किया।
बरामदगी और कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से चोरी गई नगदी में से 10,600 रुपये एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शेष रकम आरोपी द्वारा खर्च कर देना बताया गया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी तथा उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इनकी रही अहम भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक अवनीश पासवान, उप निरीक्षक एस.पी. लहरे, प्रधान आरक्षक 844 रूपेश तिग्गा, प्रधान आरक्षक 96 देवमुन पुहूप, आरक्षक अर्जुन जांगड़े, राजेश यादव एवं संतोष मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत क्षेत्र में चोरी, आगजनी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
