मो नासीर

सोमवार की रात चिल्हाटी स्थित फिल्टर प्लांट में लूटपाट के इरादे से कुछ डकैत घुस आए। रात करीब 11:00 बजे डकैती के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने प्लांट में मौजूद स्टाफ को अपने कब्जे में कर लिया, जिसके बाद उनके द्वारा ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कराया गया। बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद प्लांट से पेचकस आदि औजार निकालकर ट्रांसफार्मर को खोल कर उससे कॉपर वायर निकाला गया। प्लांट के कर्मचारी किसी को इसकी सूचना नहीं दे पाए, इसके लिए उनके मोबाइल छीन कर फेंक दिए गए और सिम निकाल दिए गए। सुबह 4:00 बजे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश लौट गए। इसके बाद किसी तरह से अपने आप को मुक्त कर कर्मचारी बाहर आए। इस फ़िल्टर प्लांट में करीब 12 कर्मचारी काम करते हैं ।घटना की सूचना पाकर पहुंची सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले की विवेचना शुरू की। यहां काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी उड़ीसा से है।

बयान में कर्मचारियो ने बताया कि लूटपाट करते पहुंचे लोग खुद को अंबिकापुर से होना बता रहे थे। वह कह रहे थे कि अंबिकापुर तो उन्हें कॉपर वायर की जरूरत है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने प्लांट में ही बैठकर शराब और सिगरेट का सेवन किया। प्लांट में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से उनकी तस्वीर कैद नहीं हो पाई। लूटपाट करने के बाद बदमाश किस वाहन से कॉपर वायर ले गए हैं इसकी भी पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे बदमाशों की तलाश की जा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि बाकायदा उनके प्लांट में डकैती हुई है, लेकिन पुलिस इसे चोरी और लूटपाट का मामला मान रही है। फिलहाल पुलिस के पास चोरों का कोई सुराग नहीं है यानी पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!