बिलासपुर पुलिस को मिले 17 नए आरक्षक, एसएसपी रजनेश सिंह ने सौंपे नियुक्ति पत्र, आरक्षक भर्ती 2023-24 के चयनित उम्मीदवारों ने पुलिस लाइन में दर्ज कराई आमद

बिलासपुर।
आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर जिला पुलिस बल को 17 नए आरक्षक (जीडी) मिले हैं। बुधवार 17 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुलिस विभाग में विधिवत शामिल किया।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा अनुमोदित चयन सूची के आधार पर सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियमानुसार चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। सभी उम्मीदवारों को शासकीय सेवा के योग्य पाए जाने के बाद जिला पुलिस बल बिलासपुर में आरक्षक (जीडी) के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात सभी नव-नियुक्त आरक्षकों ने रक्षित केंद्र (पुलिस लाइन) बिलासपुर में अपनी आमद दर्ज कराई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने जिला पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में नव-नियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी जवानों को विभागीय अनुशासन, ईमानदारी, पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ आमजन की सुरक्षा एवं समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य एवं संदिग्ध आचरण से दूर रहकर कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में कार्य करने का संदेश दिया।

एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि हजारों अभ्यर्थियों में से चयनित होकर पुलिस विभाग में शामिल होना गौरव की बात है। उन्होंने सभी नव-नियुक्त आरक्षकों को अपने उत्कृष्ट कार्य से न केवल अपने परिवार, बल्कि बिलासपुर पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि शेष चयनित उम्मीदवारों की चरित्र सत्यापन, मेडिकल परीक्षण सहित अन्य औपचारिकताएं पूर्ण होते ही उन्हें भी शीघ्र ही नियुक्ति प्रदान कर पुलिस बल में आमद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!