सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस ने भेजा जेल

बिलासपुर। थाना तखतपुर पुलिस ने सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11 दिसंबर 2025 को प्रार्थी आशुतोष सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर, सुबह करीब 10 बजे अपने घर में ताला लगाकर बिलासपुर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी से एक जोड़ी सोने के टाप्स तथा 7,000 रुपये नगद चोरी कर लिए।

घटना की रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में धारा 331(2), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राम खिलावन धुरी (38 वर्ष), निवासी ब्लाक रोड वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी संतोष यादव (45 वर्ष), निवासी सुभाष नगर तखतपुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 1,000 रुपये नगद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने शेष रकम खर्च कर देना तथा सोने के टाप्स को नकली समझकर नदी में फेंक देना बताया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तखतपुर विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामायण सिंह, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी एवं ओंकार सिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!