
यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचने वाले के मामले में अलग-अलग 3 प्रकरणों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 4.4 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस गाजे की कीमत करीब ₹40,000 है । मुखबिर से मिली सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने तीन जगह कार्रवाई करते हुए रानी गांव से कमलेश कुमार डोंगरे , खंडोबा पारा से कन्हैया कश्यप, भैरव बाबा मंदिर के पास से प्रमिला टंडन, बाईपास रोड रतनपुर से किरण साहू को गिरफ्तार किया।

इसी तरह रतनपुर पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने की सूचना पर सोनार पारा में दबिश दी, जहां रविकांत धीवर के घर से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, इसकी कीमत ₹1000 है। शराब जप्त कर रविकांत दीवार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
