
यूनुस मेमन

रतनपुर। थाना रतनपुर अंतर्गत जोगी हमराही मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान खुशबू सिंह पिता धनु सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी जोगी अमराई, थाना रतनपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशबू सिंह रतनपुर स्थित एक कियोस्क सेंटर में कार्यरत थी। रोज़ की तरह ऑफिस का काम निपटाकर वह अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान उसके गांव के मोड़ जोगी हमराही के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खुशबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने हादसे से संबंधित कोई जानकारी देखी या सुनी हो तो थाना रतनपुर को सूचित करें।
