

पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
जागृति मंच पखांजूर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 123 वां जन्मजयंती कार्यक्रम किया। देशप्रेम एवं प्रेरणा रैली निवेदिता स्कूल से नगर भ्रमण किया गया हैं।महान क्रांतिकारी देश प्रेमी नेताजी के क्रांतिकारी बिचारों को चारो ओर फैलादो,नेताजी को भूलें नहीं भूलेंगे नहीं, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जिन्दाबाद, नेताजी अमर रहे , 23 जनवरी गर्व एवं सम्मान के साथ पालन करे आदि गगन भेदी नारा लगाए गये। प्रेरणा रैली नेताजी चौक पर समाप्त हुआ है ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि बाप्पा गांगुली नगर पंचायत अध्यक्ष ने नेताजी मूर्ति पर माल्यार्पण किया है। कार्यक्रम मंच पर नेताजी के छायाचित्र पर नगरपंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती माया रानी सरकार ने माल्यार्पण किया हैं। इन्द्रजित विश्वास,प्रदिप हालदार,विकास पाल ,सोमेन मण्डल, राधेश्याम राय,रविन्द्र मिस्त्री,हरपाल सिंह, आदि तिथियों एवं जागृति मंच संरक्षक समित्र सरकार, पी के मण्डल , उपाध्यक्ष ऋषिकेश मजूमदार, कोषाध्यक्ष रथिन्द्र नाथ बैनर्जी ने नेताजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प सें श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं।मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली । मुख्य अतिथि नगर प्रमुख ने सभा का सम्भोदित करते हुए कहाँ है कि जागृति मंच 20 वर्ष का अथक मेहनत निष्ठा से जन – जन तक देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का बीचार को पहुंचाते रहे । उन्होंने नेताजी के जीवन संघर्ष पर प्रतियोगिता मूलक कार्यक्रम करने का सुझाव दिया है। और प्रतियोगिता का प्रोत्साहन के लिए आर्थिक मदद एवं सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने आश्वासन दिया हैं।हरिचांद विद्यालय के छात्र – छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया हैं।छात्र – छात्राओं के कार्यक्रम में भाषण श्रेयष पाण्डे, देशभक्ति गीत पर नृत्य सुमेधा पाण्डे, तनिशा सेन,शिल्पा बैरागी,जान्वी गाईन आदि ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दिया हैं। उनकी प्रस्तुति से संतुष्ट होकर नगर अध्यक्ष ने छात्रों को आर्थिक रुप 1500 /- रुपये एवं प्रदिप हालदार ने 1500/- रुपये पुरुस्कार दिया ।छात्रों का हौसला मजबूत किया है।साथ ही हरिचांद विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापन किया। नगर उपाध्यक्ष श्रीमती मायारानी सरकार ने जागृति मंच का विरामहीन 20 वर्षों से कठोर परिश्रम और जन – जन तक महान देशप्रेमी नेताजी का क्रांतिकारी बीचार का संदेश पहुचने और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का मूर्ती स्थापना का उद्देश्य को पुरा करने एवं जागृति मंच के भावनाओं को महान कार्य बताया है। क्रांतिकारी कवि ब्रजलाल साना ने नेताजी के प्रसंग में उन्हीं का लिखा हुआ अभ्यदय कविता पाठ किया है । पी के मण्डल ने कहाँ है कि नेताजी को आजाद देश में जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला है ।नेताजी के आदर्श देश का आदर्श होने से देश का बहुत समस्या का समाधान एक पल में हो जायेंगे। नेताजी ही एकमात्र करोड़ों का एक महान प्रतिक हैं। जागृति मंच सचिव निबास अधिकारी ने नेताजी के बातो को दौराते हुए बोला नेताजी ने कहां था कि “इंसानियत हासिल करनेका एकमात्र तरीका हैं इंसानियत के विकास में हर बाधा को चकनाचूर कर डालना । जब जाहाँ अत्याचार, अन्याय व दुराचार होते देखो ,वहाँ निडर दिल से सर ऊँचा उठाकर विरोध करो और उसे दूर करने की जी जान से कोशिश करो।” नेताजी के दील का दर्द हम समझे अवाम का दर्द जाने और उस का समाधान करने संकल्प करें। 23 जनवरी पालन का लक्ष्य एवं उद्देश्य के क्रांति के पथ पर चलकर नेताजी के सपनों को सफल करना हम देशवासियों को और सबसे ज्यादा जिम्मेदारी युवाओं को लेना होगा तब ही देश में आमन- चैन आयेंगे। समाजवादी वतन, शोषण विहीन राष्ट्र का निर्माण कर पायेंगे। जागृति मंच द्वारा आयोजित इश्वरचन्द्र विद्यासागर का दो सौ वां वर्षगांठ कार्यक्रम का प्रतियोगितायों में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नेताजी जयंती अनुष्ठान में पुरुस्कृत किया गया हैं। निबंध, भाषण, और चित्रकला पर शहीद गेंद सिंह शासकीय महाविद्यालय में किया गया था। प्रतियोगिता का पुरुस्कार मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के हाथों से दिया गया है । भाषण में प्रथम- रीना विश्वास,द्वितीय – सुप्रिया बाला ,तृतीय- जया साना, चित्रकला में प्रथम- मोनिका राय,द्वितीय- बुली बाड़ई,तृतीय-प्रिया हालदार निबंध में प्रथम-नरोत्म बाला,द्वितीय – अहिश तिवारी, तृतीय- राहुल टांडीया को पुरुस्कृत किया गया है ।कार्यक्रम में शासकीय उ.मा.विद्यालय ,निवेदिता विद्यापीठ,हरिचांद विद्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर, रामकृष्ण मिशन विद्यालय,लाईफ एकाडेमी आदि स्कूलों के शिक्षक- शिक्षीका ,छात्र – छात्राएं, गनमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि आदि समित्र सरकार, देव कुमार शिल,अनिमेष विश्वास,गौरांग सरकार,अजित मिस्त्री, नरोत्यम बाला ,अहिश तिवारी, गनेश शोम ,शोमा ,ज्योत्स्ना,
उपस्थिति रहे। रतन देबनाथ,निबास अधिकारी ,प्रशांत हालदार ,ऋषिकेश मजूमदार, रथीन्द्र नाथ बैनार्जी ,आदि ने मंच संचालन किया हैं।
