

रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जमटगा गांव निवासी 32 वर्षीय गुरू प्रसाद यादव ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों से मानसिक रूप से आहत होकर विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिया। गंभीर हालत में भर्ती कराए गए गुरू प्रसाद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरू प्रसाद यादव बोरवेल कंपनी में कार्यरत था और काम की वजह से महीनों घर से बाहर रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी बेलासो यादव के उसके चचेरे देवर आशीष यादव के साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आई। बार-बार घर आने-जाने पर शक गहराने के बाद पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि पत्नी मायके भी चली गई थी।
कुछ दिनों बाद जब वह वापस लौटी तो दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को गुरू प्रसाद ने पत्नी से अलग रहने के लिए स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। इससे व्यथित होकर गुरू प्रसाद ने कीटनाशक पी लिया।
परिजनों ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कापू पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब पत्नी और देवर के कथित संबंधों तथा आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
