

कोनी, बिलासपुर। पत्नी के चरित्र पर शंका कर उसकी लोहे के सब्बल से निर्मम हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को कोनी पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई से आरोपी की दिगर राज्य भागने की योजना असफल हो गई।
11 दिसंबर 2025 की दोपहर कोनी पुलिस को सूचना मिली कि लोफदी फोकटपारा में जितेंद्र केवट (35 वर्ष), निवासी खपरी थाना तखतपुर, ने अपनी पत्नी संतोषी केवट की लोहे के सब्बल से सिर में वार कर हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को दी गई। उनके निर्देश पर प्रार्थिया कुंती केवट की रिपोर्ट पर मर्ग तथा हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपी को पकड़ने पुलिस का ऑपरेशन शुरू
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिगर राज्य भागने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस टीम ने सक्रियता व अथक प्रयास करते हुए आरोपी जितेंद्र केवट को पकड़ लिया और अभिरक्षा में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा घटना के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोनी पुलिस की तत्परता और तेज़ कार्रवाई से एक सनसनीखेज हत्या का मामला कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया।
