
शशि मिश्रा

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घटना सामने आई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से करीब 15 लाख रुपये की नकदी लूटने की कोशिश की। कनोई पेपर मिल के पास ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप के मैनेजर रोशन साहू (50) देर रात बिक्री की रकम लेकर मालिक के घर जा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे दो अज्ञात बदमाश पीछे से पहुंचे और रोशन साहू की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उन्हें असहाय करने की कोशिश की। अचानक हुए हमले के बाद भी उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक सड़क किनारे रोक दी। इसी बीच दोनों हमलावर उन पर टूट पड़े, लेकिन मैनेजर ने डटकर मुकाबला किया।
मुख्य सड़क पर हलचल बढ़ने और लोगों की आवाजाही के कारण बदमाश घबरा गए और अपनी बाइक दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से रोशन साहू किसी तरह पास की बस्ती पहुंचे और घटना की जानकारी मालिक व पुलिस को दी।
सूत्रों के अनुसार, बदमाश कई दिनों से मैनेजर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और पूरी योजना बनाकर लूट को अंजाम देने पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।
