
आलोक

सीपत क्षेत्र में रहने वाली महिला धान की कटाई करने की गई थी। सुबह 8:00 बजे निकली महिला शाम 5:00 बजे जब घर पहुंची तो देखा कि उसकी सबसे छोटी नाबालिक बेटी गायब है। आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पता किया तो पता चला कि वह किसी लड़के के साथ भाग गई है। सीपत थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में ग्राम बुढगहन बलोदा से बालिका को बरामद कर लिया। पता चला कि उसे भगाने वाला भी एक नाबालिग ही था, जिसे पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया। नाबालिग आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
