

बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खंजर लेकर घूम रहे निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिरकोना भट्टी के पास निगरानी बदमाश संजय ध्रुव अपने पास लोहे का खंजर लेकर घूम रहा है। सूचना की तस्दीक एवं त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय ध्रुव पिता रामावतार ध्रुव, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम निरतू, थाना कोनी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक नुकीला लोहे का खंजर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी खंजर से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर पुलिस ने गवाहों के समक्ष जप्ती की कार्यवाही करते हुए खंजर को कब्जे में लिया।
थाना कोनी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 605/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद में आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कोनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधि या अपराधी नजर आए तो तुरंत स्थानीय थाना अथवा डायल 112 पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
