
यूनुस मेमन

कार में सवार होकर छह दोस्त खाना खाने के लिए रतनपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गयी, जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई , वही 4 गंभीर रूप से घायल हो गए ।

शक्ति जिले के ग्राम खरकेना निवासी यीशु रत्नाकर बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। वह अपने दोस्तों भास्कर राजपूत, अभिषेक वर्मा शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और अन्य के साथ खाना खाने के लिए रतनपुर रोड की तरफ जा रहा था। कार को इशू रत्नाकर चला रहा था और भास्कर राजपूत उसकी बगल वाली सीट बैठा था। बाकी दोस्त पीछे बैठे थे। कार कोनी थाना पार कर आगे बढ़ रही थी, कि इसी दौरान सेंदरी से पहले उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और फिर तीन बार पलटने के बाद झाड़ियां में जा घुसी। इस हादसे में कार चला रहे यीशु और साथ बैठे भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना कोनी पुलिस को दी। पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा । वहीं शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही युवकों के परिजनों को भी सूचना दी गई है। वर्तमान में घायल छात्रों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

