सोलापुरी माता पूजा में गुरुवार को की गई बंगारू लक्ष्मी की पूजा अर्चना, आज कुमकुम पूजा

बंगला यार्ड, स्टेशन रोड बाराह खोली चौक में आयोजित श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव में गुरुवार को बंगारू लक्ष्मी स्वरूप में माता की पूजा अर्चना की गई । देवी का मंदिर काटपाड़ी रेलवे स्टेशन के करीब होने से उन्हें कटपड़ी लक्ष्मी देवी भी पुकारा जाता है। यहां बने उनके मंदिर को दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर कहा जाता है, जहां हर साल लाखों भक्त उनके दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना गुरुवार को की जाती है। वैसे तो धन-धान्य सुख समृद्धि की देवी लक्ष्मी पूरे देश में पूजी जाती है। उत्तर भारत में दीपावली पर उनकी पूजा अर्चना की जाती है।


इसी स्वरूप में गीली हल्दी से माता लक्ष्मी की प्रतिमा तैयार की गई। हर दिन की भांति विधि विधान के साथ उनकी पूजा की गई। इस दिन देवी को दक्षिण भारतीय व्यंजन चंद्रकांतालू का प्रसाद अर्पित किया गया। हर दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

आज कुमकुम पूजा

अखंड सुहाग की कामना के साथ महिलाएं कुमकुम पूजा करती है। इस शुक्रवार को सुबह पूजा पंडाल में कुमकुम पूजा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए लगभग 600 महिलाओं ने पंजीयन कराया है। यह सभी निर्जला उपवास रखकर कलश सजाकर पुजारी पार्थसारथी के साथ अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए कुमकुम पूजा करेंगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और उनकी पत्नी वी हेमलता द्वारा सभी व्रतधारी महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट की जाएगी। तो वही उनके दोपहर भोज का भी आयोजन उनकी ओर से किया जाएगा।

यह रहे लकी ड्रा के विजेता

श्री सोलापुरी माता पूजा पंडाल पहुंचे बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने लकी ड्रॉ निकालकर विजेताओं को उपहार प्रदान किया। बच्चों के समूह में मंजू दीप, जयदीप और ए के पायल पुरस्कृत हुए जो विशाखापट्टनम से आए थे तो वहीं खड़कपुर की स्वाती, साधना, टाटा की भानुप्रिया को साड़ी का उपहार मिला। उनके अलावा नेहा पांडे, मीना सिंह, पद्मा, पायल, मल्लेश्वरी, रानी कुमारी भी विजेता रही।

बाल पुजारियो का मिल रहा सहयोग

मुख्य पुजारी पार्थ सारथी के साथ पूरे अनुष्ठान में बाल पुजारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनका चयन कठिन कसौटी पर कसकर किया जाता है। यह अवसर मिलना परम सौभाग्यकारी माना जाता है। बाल पुजारी पूरे आयोजन के दौरान उपवास रहकर विविध अनुष्ठान पूरा करते हैं। इस बार 9 बाल पुजारी सेवा कार्य कर रहे हैं, जिनमें ए कार्तिक, डी दिलेश्वर, जयंत कुमार, बी राकेश, बी चेतन, गौरव, बी करुण्य राव , एन सिद्धांत रेड्डी और जी योगेश्वरी राव शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:13