

बिलासपुर। तखतपुर के निजी विद्यालय विज्डम ग्लोबल स्कूल में कक्षा-1 के दो बच्चों को स्पोर्ट्स टीचर द्वारा पाइप से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चों वेदांत अग्रवाल और अयाश अग्रवाल के शरीर पर लाल व नीले गहरे निशान पाए गए हैं। परिजनों ने कपड़े बदलते समय चोट के निशान देखकर घटना का खुलासा किया।
वेदांत के पिता नवीन अग्रवाल ने बताया कि बेटे की पीठ और पैर पर गंभीर चोटें हैं। वहीं अयाश के अभिभावक अनिल अग्रवाल का कहना है कि शिक्षक कई दिनों से बच्चों को प्रताड़ित कर रहा था और घटना वाले दिन भी जमकर पीटा। आरोप है कि मारपीट के बाद टीचर ने बच्चों को सीढ़ी से गिरने का झूठा बयान देने के लिए दबाव डाला।
परिजनों ने जब स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो इसे ‘छोटी गलती’ बताकर मामला टालने की कोशिश की गई। बाद में शिक्षक से माफी मंगवाकर आगे ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया गया।
शिक्षा विभाग ने ली घटना की जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मारपीट अमानवीय कृत्य है और दंडनीय अपराध भी। मामले से जुड़े वीडियो और फोटो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है और सभी ने ठोस कार्रवाई की मांग की है।
