
यूनुस मेमन

रतनपुर।
तीन दिसंबर की दोपहर से लापता चल रहे सूर्या प्रकाश बधेल (37 वर्ष), पिता दशरथ बघेल का शव आज सुबह भैंसाझार के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान उसी युवक के रूप में हुई है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 3 दिसंबर को रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। सूर्या प्रकाश पूर्व में ग्राम पंचायत भैंसाझार के उप सरपंच रह चुके थे।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर की दोपहर लगभग 12 बजे सूर्या प्रकाश अपने घर से निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। देर शाम करीब 6 बजे उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की और देर रात रतनपुर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। इसी दौरान परिवारजन भी लगातार अलग-अलग जगहों पर सुराग खोज रहे थे।

जंगल में मिली बाइक, बढ़ा संदेह
आज सुबह परिजन भैंसाझार के आसपास के जंगल क्षेत्र में खोज करने पहुंचे, जहां उन्हें झाड़ियों के पास खड़ी एक पैशन बाइक (क्रमांक CG 11 BL 6975) दिखाई दी। बाइक देखकर उन्हें संदेह हुआ और आसपास तलाश शुरू की। बाइक से लगभग 200 मीटर अंदर घने जंगल और झाड़ियों में उन्हें सूर्या प्रकाश बधेल का खून से सना शव नाली के पास पड़ा दिखाई दिया।
यह दृश्य देखकर परिजनों ने तत्काल रतनपुर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस-फॉरेंसिक टीम मौके पर, हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी एस.आई. कमलेश बंजारे पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई, और कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी जंगल पहुंच गया।
प्रारंभिक जांच में मृतक पर गम्भीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए।
आरोपी की तलाश तेज

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस संभावित आरोपी या आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक रूप से यह स्पष्ट है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि शरीर पर मौजूद घाव और आसपास फैला खून किसी बड़े हमले की ओर संकेत करता है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल, अंतिम लोकेशन सहित सभी पहलुओं से जांच आगे बढ़ा रही है।
इलाके में दहशत, ग्रामीणों में आक्रोश
सूर्या प्रकाश बधेल गांव के सक्रिय सामाजिक व्यक्ति और पूर्व उप सरपंच थे। उनकी संदिग्ध मौत की खबर से भैंसाझार और आसपास के गांवों में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
