

जरहागांव | पुलिस के ऑपरेशन बाज अभियान के तहत जरहागांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने गांव में आम लोगों को लालच देकर सट्टा खिलाने वाले एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जरहागांव निवासी रितिक साहू (25 वर्ष) गांव में व्हाट्सएप और कागज पर अंक लिखकर लोगों से सट्टा लगवा रहा था। आरोपी हार-जीत की सट्टा पट्टी तैयार कर उनसे पैसे वसूल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को उसी समय पकड़ लिया।
मौके से ₹4,500 नगद, एक लाइनदार कागज पर लिखी सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन और सट्टेबाजी के लिए उपयोग में लिया जा रहा ₹10,000 कीमत का मोबाइल फोन बरामद किया गया। कुल मिलाकर ₹14,500 का सामान जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन बाज के तहत क्षेत्र में सट्टा, जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
