

बिलासपुर। सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थानों पर बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर उत्पात पर बिलासपुर पुलिस ने पिछले पाँच महीनों में कड़ी कार्रवाई की है। शहर में बढ़ते ऐसे जोखिमभरे व्यवहार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं।
पाँच महीने में 14 प्रकरण दर्ज
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, बीते पाँच महीनों में जिले में कुल 14 प्रकरण दर्ज हुए। इनमें से
- 10 प्रकरण खतरनाक स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग के
- जबकि 4 प्रकरण सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन से संबंधित रहे।
इन घटनाओं में शामिल युवाओं द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन रोकना, पटाखे फोड़ना, केक काटना, शोर-शराबा करना और खतरनाक अंदाज में ड्राइविंग जैसे कृत्य सामने आए थे, जिनसे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
72 आरोपी गिरफ्तार, 33 वाहन जब्त
अभियान के दौरान पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए अब तक 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही स्टंट और उपद्रव में उपयोग किए गए कुल 33 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, जब्त वाहनों की जांच कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों, ओवरब्रिज, चौक-चौराहों और रात के समय संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर भी ऐसे कृत्यों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर स्टंटबाजी और अनियंत्रित सेलिब्रेशन न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि इससे राहगीरों और स्वयं युवाओं की जान को भी गंभीर खतरा होता है। इसलिए ऐसी गतिविधियों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी।
पुलिस की इस पहल से शहर में सड़क सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
