देवरीखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है स्टाफ, इन्हीं समस्याओं को लेकर सीएमएचओ श्रीवास्तव से मिले बी पी सिंह, जल्द निराकरण का मिला आश्वासन

बिलासपुर। देवरीखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लचर होने का हवाला देते हुए भाजपा नेताओं के प्रतिनिधी मण्डल ने मंगलवार को सी एच एमओ कार्यालय पहुंचकर देवरीखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और जल्द निराकरण की मांग की ।

मस्तूरी विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह ने कहा कि पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अधिकारी सीएमओ को लोगों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है बी पी सिंह के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल श्रीवास्तव से भेंट कर बताया कि देवरीखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के चलते आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है देवरीखुर्द में पदस्थ डॉ श्रेया मुखर्जी महीने में 8 दिन बिल्हा ड्यूटी करती हैं वहीं डॉ मनोज श्याम विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाहर ही संलग्न रहते हैं यहां पदस्थ डॉ मनीष पाण्डेय की ड्यूटी एयरपोर्ट में लगा दी गई है जिसके चलते पूरा स्वास्थ्य केंद्र केवल 2 स्टाफ जिसमे फार्मासिस्ट संगीता झा व ड्रेसर प्रेमकांत बेरवंश है उन्होंने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि प्रेम कांत का तबादला अन्यत्र स्थान पर कर दिया गया है वार्ड बॉय तक नही है साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की पदस्थापना सहित ड्रेसर की वापसी और कम से कम एक डॉक्टर को स्थाई करने की मांग की जिस पर सीएमओ ने तत्काल समस्या के निराकरण की बात कही है और कहां है जल्द ही मैं इस विषय पर कार्यवाही करता हूं और स्टाफ की वापसी का आदेश जारी करता हूं ।

देवरीखुर्द से गए प्रतिनिधी मण्डल में विधायक प्रतिनिधी बी पी सिंह के साथ मण्डल स्वास्थ्य समिति संयोजक रवी बरगाह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के महामंत्री शंभूदास मानिकपुरी, भाजपा के राजेश शिंदे, विधायक के निज सचिव जयशंकर पांडेय उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!