ओवरब्रिज पर खुली जीप में स्टंट करते दो युवक गिरफ्तार, सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। सड़क पर खतरनाक स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले दो युवकों को सिरगिट्टी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक तिफरा ओवरब्रिज पर खुली जीप में खतरनाक अंदाज़ में स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने न केवल उन्हें गिरफ्तार किया, बल्कि अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय भी पेश किया है।


थाना सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवल कौशिक (19 वर्ष) काले रंग की खुली जीप (क्रमांक OR 14 N 9559) के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहा है। इस दौरान पीछे बैठा उसका साथी निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19 वर्ष) स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। यह जोखिमभरा करतब तिफरा ओवरब्रिज क्षेत्र में किया जा रहा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों युवकों के खिलाफ धारा 281, 3(5) BNS तथा 184 और 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

गिरफ्तार युवकों को बाद में माननीय सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जिले में सख्ती जारी
बिलासपुर पुलिस द्वारा सड़क पर स्टंट, रैश ड्राइविंग और रोड पर बर्थडे सेलिब्रेशन जैसे खतरनाक कृत्यों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी खतरे भरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सिरगिट्टी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!