
शशि मिश्रा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। चार साल से चली आ रही प्रेम कहानी ने दर्दनाक मोड़ तब ले लिया, जब शादी का वादा कर संबंध बनाने वाले युवक ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
हरदीबाजार चौकी क्षेत्र में सामने आए इस मामले में युवती ने बताया कि आरोपी अरविंद अग्रे (निवासी डरगा बहरा, जांजगीर-चांपा) ने पहले दोस्ती, फिर प्रेम और शादी के नाम पर उसे अपने जाल में फंसाया। इसी दौरान युवती गर्भवती हुई और उसने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया। दुखद रूप से जन्म के मात्र तीन दिन बाद ही नवजात की मौत हो गई।
चार साल पहले हुई थी पहचान
जानकारी के अनुसार, आरोपी पहली बार किसी काम से युवती के घर पहुंचा था। उस समय परिजन घर पर नहीं थे, इसी दौरान उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। संपर्क बढ़ा और मुलाकातें प्रेम संबंध में बदल गईं। युवक ने शादी का भरोसा दिलाते हुए शारीरिक संबंध बनाए।
परिजन बने बाधा, तो अपनाया खतरनाक तरीका
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब घरवालों ने मुलाकातों पर रोक लगानी शुरू की, तब आरोपी ने हैरान कर देने वाली सलाह दी। उसने युवती को नींद की गोलियां दीं और कहा कि उन्हें खाने में मिलाकर परिवार वालों को खिला दे। परिजन गहरी नींद में चले जाते थे और आरोपी उसी दौरान घर पहुंचकर संबंध बनाता था।
जिम्मेदारी से मुकरा आरोपी
युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। समय से पहले प्रसव हुआ और नवजात ने जन्म के तीन दिन बाद दम तोड़ दिया। घटना 24 नवंबर की रात की बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की भूमिका, मानसिक प्रताड़ना और धोखे के पूरे मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है।
घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
