
आकाश दत्त मिश्रा

ससुराल में युवती की संदिग्ध मौत के बाद भी पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लग रहा है। चकरभाटा थाना क्षेत्र के अचानक पुर में रहने वाली 17 साल की किशोरी मनीषा साहू को उसकी ही बड़ी बहन का देवर ललित साहू भगा ले गया था। 2021 में जब यह घटना हुई थी तब मनीषा 17 साल की थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने धौराभाठा निवासी ललित साहू के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कथित तौर पर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया और मनीषा की शादी उसकी बड़ी बहन अंजलि के देवर ललित के साथ करा दिया। मनीषा के परिजनों का आरोप है कि शादी एक तो उनकी सहमति के बगैर पुलिस ने मनीषा की शादी करा दी और शादी के बाद से ही उसका पति उसे मारपीट कर प्रताड़ित करता था। 12 अप्रैल को मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से पहले उसने भाई को फोन कर अपने साथ हो रहे प्रताड़ना की जानकारी दी थी।

मनीषा के भाई अमर साहू का कहना है कि मनीषा 4 माह की गर्भवती थी। ससुराल पक्ष ने केवल मनीषा ही नहीं बल्कि उसकी बड़ी बहन अंजली के साथ भी मारपीट की थी और उसे मायके भेज दिया था। परिजन मनीषा साहू की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं, साथ ही उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही। इसके बाद आम आदमी पार्टी की इस मामले में एंट्री हुई है। आम आदमी पार्टी की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने इसी मुद्दे पर एसपी संतोष कुमार से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया ।आवेदन सौंपकर अपराध दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई। प्रियंका शुक्ला का कहना है कि जिस वक्त मनीषा का अपहरण किया गया था, उस समय वह नाबालिग थी। इसलिए आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। मनीषा साहू की माँ उत्तरा बाई से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एसपी को आवेदन देने प्रियंका शुक्ला, निलोत्पल शुक्ला, विवेक यादव, चंदन पटेल, जसवीर सिंह, उपेंद्र और रोमेश आदि पहुंचे थे।

सास और पति के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
इधर चकरभाठा पुलिस ने मर्ग जांच पर कार्यवाही करते हुए मृतिका मनीषा साहू के पति ललित साहू और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है
