

प्रख्यात लेखक , समीक्षक व द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट (भारत) के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट डॉ. संजय अनंत ,सनातन नगरी काशी में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे व काशी की विद्वत सभा ने उन्हें हिन्दी साहित्य की निष्काम सेवा व उसके संवर्धन के लिए वर्ष 2025 का आजीवन उपलब्धि पुरस्कार (Lifetime Achievement Award) देने का निर्णय लिया है। इस अखिल भारतीय साहित्य समारोह की आयोजक व काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट की संस्थापिका डॉ सुनीता जौहरी ने आधिकारिक पत्र द्वारा डॉ संजय अनंत को इसकी सूचना दी।
डॉ.संजय अनंत ,विद्वत जन की इस सभा में
“हिन्दी की मौलिकता” विषय पर अपना व्याख्यान भी देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के हिन्दी विभाग अध्यक्ष प्रो पुनीत बिसरिया होंगे।
देश की सनातन नगरी काशी में आयोजित इस समारोह में पुस्तक विमोचन व कवि गोष्ठी का आयोजन भी होगा , जिस में देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
नगर के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक शर्मा जी ने अनुसार डॉ संजय अनंत जी ने छत्तीसगढ़ को पुनः गौरवान्वित किया है । नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा ने संजय जी की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।
यह कार्यक्रम काशी के सुधाकर महिला महाविद्यालय के सभागृह में आगामी 30 नवम्बर को संपन्न होगा ।
